शोऐब सिद्धिकी/भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभागीय खेर एवं सांस्कृतिक समिति द्धारा आयोजित प्रदेश स्तरीय विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता महिला एकल मे वर्षा शिवपुरे विजेता बनी फाइनल मेच प्रिया सोनी को 15-10,15-08 से हराया।
महिला युगल मैं रतना तांडिया-ज्योत्सना पाटिल की जोङी ने वर्षा शिवपुरे-स्मिता मेंडेकर को हराकर युगल की विजेता बनी
पुरूष एकल मे कपिल धवन ने अशोक शांडिल्य को 15-07,15-12 से हराकर सेमीफाइनल मे प्रवेश किया
गोरव सर्राफ ने अंकुश शाक्य 15-13,15-06 से हराकर सेमीफाइनल मे प्रवेश किया
बलराम चक्रवर्ती ने इसरार खान को 15-02,15-07 से हराकर सेमीफाइनल मे प्रवेश किया
उत्कर्ष मेहरा ने मुकुल मुंगी को 15-06,15-11 से हराकर सेमीफाइनल मे प्रवेश किया
पुरूष युगल मे उदित गर्ग-बलराम चक्रवर्ती की जोङी ने रहमत उल्ला-मोहम्मद शाहमीम की जोङी को 15-06,15-09 से हराकर सेमीफाइनल मे प्रवेश किया
पुरूष युगल गोरव सर्राफ-कपिल धवन जोङी ने सिराज हसन-उवेस अली की जोङी को 15-11,15-09 से हराकर सेमीफाइनल मे प्रवेश किया
पुरूष युगल अशोक शांडिल्य-उत्कर्ष मेहरा की जोङी ने इसरार खान-महेंद्र सेन की जोङी को 15-06,15-07 से हराकर सेमीफाइनल मे प्रवेश किया
पुरूष युगल मे मुकुल मुंगी-अशोक कोरी की जोङी ने अंकुश शाक्य-शहरयार खान की जोङी को 15-12,15-13 से हराकर सेमीफाइनल मे प्रवेश किया
कल दोपहर 12 बजे से पुरूष एकल एवं युगल के सेमीफाइनल और फाइनल मेच खेले जाऐंगे
इस अवसर पर श्री समी शेख बैडमिंटन कोच जोकि भारतीय जूनियर चीफ कोच श्री पी गोवर्धन रेड्डी के असिस्टेंट कोच रहे है वर्तमान मे कोहेफिजा फिटनेस सेटंर मे बैडमिंटन कोच है विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता मे उपस्थित रहकर समस्त प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया