शोऐब सिद्धिकी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभागीय खेल एवं सांस्कृतिक समिति द्धारा आयोजित प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच अनुरक्षण खंड भोपाल और उज्जैन मंडल के बीच खेला गया। अनुरक्षण खंड भोपाल ने पहले खेलते हुए निर्धारित 12 औवर मे 5 विकेट पर 125 रन बनाऐ जवाब मे उज्जैन मंडल निर्धारित 12 औवर मे 8 विकेट पर 76 रन ही बना सकी। फाइनल मैच का मेन आफ द मैच और बेस्ट बेट्समैन की ट्राफी चंद्रकांत को दी गई। फाईनल मैच का बेस्ट बालर की ट्राफी शावेज को दी गई चंद्रकांत ने 44 रन बनाकर नाट आऊट रहे। शावेज 3 विकेट लिए।
विजेताओं को समिति के अध्यक्ष श्री आर बी राय एवं श्री बी बी एस चोधरी ने पुरुस्कार दिए
श्री एम के धुर्वे कार्यपालन यंत्री,अनुरक्षण खंंड ने विजेता टीम को ₹1000/- का एवं श्री एच पी सोनी ने विजेता टीम को ₹5001/- का नगद इनाम दिया
पुरस्कार वितरण से पूर्व श्री बी बी एस चोधरी कार्यपालन यंत्री उज्जैन ने शोऐब सिद्धिकी का सम्मान किया और एक मोमेंटो दिया
श्री जफर मोहम्मद विभागीय अध्यक्ष वाहन चालक संघ, श्री जावेद मोहम्मद, इरफान खान आदि ने समिति के समस्त पदाधिकारियों का हार फूल से स्वागत किया और सफल आयोजन की बधाई दी।