भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभागीय खेल एवं सांस्कृतिक समिति द्धारा आयोजित प्रदेश स्तरीय विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहला मेच खंड विदिशा और इंदौर परिक्षेत्र के बीच खेला गया विदिशा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 औवर मे 5 विकेट पर 80 रन बनाए जवाब मे इंदौर परिक्षेत्र ने 8 औवर मे 81बनाकर जीत हासिल की इंदौर परिक्षेत्र के ज़ुबैर को मेन आफ द मेच चुना गया।
दूसरा मैच मेला उपखंड भोपाल और मेकेनिकल खंड सागर के बीच खेला गया मेला उपखंड ने पहले खेलते हुए 10 औवर मे 83 रन बनाए जवाब मे मेकेनिकल खंड सागर ने 8 औवर मे 84 रन बनाकर 8 विकेट से जीत हासिल की सतेंद्र सिंह को मेन द मेच दिया गया।
तीसरा मेच नर्मदापुरम मंडल होशंगाबाद और रीवा खंंड के बीच खेला गया नर्मदापुरम मंडल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 औवर 4 विकेट पर 152 रन बनाए जवाब मे रीवा खंंड 10 औवर मे 75 रन बना पाई मेन आफ द मेच अंकित को दीया गया।
चोथा मेच भोपाल मंडल और मेकेनिकल खंड भोपाल के बीच खेला गया भोपाल मंडल ने 10 औवर मे 74 रन बनाए जवाब मे मेकेनिकल खंड भोपाल ने 7 औवर मे 75 रन बनाकर 8 विकेट से जीत हासिल की मेन आफ द मेच अविनाश पाठक को दिया गया।