शोऐब सिद्धिकी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभागीय खेल एवं सांस्कृतिक समिति द्धारा आयोजित MVM ग्राऊंड पर प्रदेश स्तरीय विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पांच वे दिन सेमीफाइनल के लिए मुकाबले हुऐ। इंदौर परिक्षेत्र ने मेकेनिकल खंंड को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल मे मे प्रवेश किया जबलपुर ने पहले खेलते हुए निर्धारित10 औवर मे 5 विकेट पर 64 रन बनाए जवाब मे इंदौर परिक्षेत्र ने 1विकेट पर 65बना कर जीत हासिल की योगेंद्र को मेन आफ द मेच चुना गया।
अनुरक्षण खंंड ने मेला उप खंंड को हराकर सेमीफाइनल मे प्रवेश किया अनुरक्षण खंंड ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 औवर मे 3 विकेट पर 103 रन बनाए जवाब मे मेला उपखंड की टीम 58 रन बनाकर आल आऊट हो गई मेन आफ द मेच दिया गया।
उज्जैन मंडल ने मेकेनिकल खंंड भोपाल को हराकर सेमीफाइनल मे प्रवेश किया उज्जैन मंडल ने निर्धारित 10 औवर मे 3 विकेट पर 98 रन बनाए जवाब मे मेकेनिकल खंंड भोपाल 5 विकेट पर 84 रन बना सकी मेन आफ द मैच गायत्री प्रसाद को दिया गया।
मुख्य अभियंता भोपाल परिक्षेत्र ने नर्मदापुरम मंडल होशंगाबाद को हराकर सेमीफाइनल मे प्रवेश किया भोपाल परिक्षेत्र ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 औवर मे 120 रन बनाए जवाब मे नर्मदापुरम मंडल 9 विकेट पर 75 रन ही बना सकी जितेंद्र को मेन आफ द मैच दिया गया जितेंद्र ने 73 रन बनाए और 3 विकेट लिए कल दिनांक 09-02-2019 को पहला सेमीफाइनल मैच मुख्य अभियंता भोपाल परिक्षेत्र भोपाल और अनुरक्षण खंंड के बीच 12-30 बजे खेला जाऐगा। दूसरा सेमीफाइनल मुख्य अभियंता इंदौर परिक्षेत्र और उज्जैन मंडल के बीच 3-30 से खेला जाऐगा।