शोऐब सिद्धिकी/भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभागीय खेल एवं सांस्कृतिक समितिद्धारा आयोजित चार दिवसीय प्रदेश स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता आज स्थानीय कोहेफिजा फिटनेस सेंटर के बैडमिंटन कोर्ट मैं शुरू हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता मैं विभाग के प्रदेश स्तर के अधिकारी कर्मचारी (महिला/पुरूष) भाग ले रहे हैं प्रतियोगिता मैं एकल एवं युगल के मेच खेले जाऐंगे।
प्रतियोगिता का प्रथम मेच अंकुश शाक्य और उवेस अली के बीच खेला गया अंकुश ने यह मेच 11-7,11-4 से जीत लिया
दूसरा मेच गत वर्ष के विजेता बी आर चक्रवर्ती और महेंद्र दोगने के बीच खेला गया बी आर चक्रवर्ती ने यह मेच बङी आसानी से 11-01,11-02 से जीत लिया
तीसरा मेच उत्कर्ष मेहरा और यतिन्द्र छारी के बीच खेला गया उत्कर्ष मेहरा ने यह मेच 13-11,11-5 से जीता
चोथा मेच सिराज हसन और भानुप्रताप धाकड़ के बीच खेला गया सिराज हसन ने यह मेच 14-12,11-2 से जीता
पांचवा मेच बसंत स्वर्णकार और मोहम्मद शाहमीम के बीच खेला गया मोहम्मद शाहमीम ने यह मेच 6-11,5-11 से जीता
छंटवा मेच मोहम्मद परवेज़ और रहमत उल्ला के बीच खेला गया मोहम्मद परवेज़ ने यह मेच 11-03,11-02 से जीत लिया
सातवां मेच बी आर चक्रवर्ती और मोहम्मद शाहमीम के बीच खेला गया चक्रवर्ती जी ने यह मेच 11-03,11-04 से जीत लिया
आठवां मेच कपिल धवन और भानुप्रताप धाकड़ के बीच खेला गया कपिल धवन ने यह मेच 12-09,11-01 से जीत लिया
नोवां मेच अंकुश शाक्य और मोहम्मद परवेज़ के बीच खेला गया अंकुश शाक्य ने यह मेच 11-07,11-07 से जीता
दसंवा मेच अशोक शांडिल्य और महेंद्र दोगने के बीच खेला गया अशोक शांडिल्य ने यह मेच 11-06,12-11 से जीत लिया