MPPHE विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ | MP NEWS

शोऐब सिद्धीकी/भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभागीय खेल एवं सांस्कृतिक समिति द्धारा आयोजित विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ विभाग प्रमुख श्री केके सोनगरिया जी ने क्रिकेट ट्राफी का अनावरण कर किया। उक्त प्रतियोगिता मे प्रदेश भर की 16 टीमे भाग ले रही है श्री सोनगरिया जी इस अवसर विजेता टीम को ₹5100/- और उपविजेता टीम को ₹ 2100/-का नगद पुरूस्कार देने की घोषणा की एवं प्रदेश भर की महिला शासकीय सेवक विभागीय प्रतियोगिता भाग ले सके इस हेतु उनके रूकने की व्यवस्था विभाग द्धारा की जाऐगी। 

पहला मेच उज्जैन मंडल और प्रमुख अभियंता कार्यालय के बीच खेला गया उज्जैन मंडल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10औवर मे 2 विकेट पर 141 रन बनाए गायत्री यादव ने सर्वाधिक 57 रन बनाए जवाब मे प्रमुख अभियंता की केवल 112,रन बना सकी प्रमुख अभियंता की और से करण ने सर्वाधिक 50रन बनाए।

दूसरा मेच अनुरक्षण खंंड और सीहोर खंंड के बीच खेला गया


दूसरे मेच  मे अनुरक्षण खंंड ने 10औवर मे 2 विकेटपर  167 रन बनाए मो शावेज 121 रन बनाकर नाट आउट रहे जवाब मे सीहोर टीम 34 रन पर आल आउट हो गई

तीसरा मेच मुख्य अभियंता भोपाल परिक्षेत्र और बुरहानपूर के बीच खेला गया  मुख्य अभियंता ने पहले खेलते हुए 10 औवर मे 3विकेट पर 104 रन बनाए जितेंद्र ने सर्वाधिक33 रन बनाए जवाब मे बुरहानपूर की टीम 88 रन ही बना सकी 

क्रिकेट प्रतियोगिता 10 दिवस तक एम वी एम ग्राऊंड पर चलेगी

इस अवसर पर विभागीय समिति के अध्यक्ष श्री आर बी राय,उपाध्यक्ष श्री अनुराग श्रीवास्तव, श्री सुबोध जैन एवं बङी संख्या मे विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे