यह श्रद्धांजली समाज सेवी सैयद आबिद हुसैन के कयादत में हुआ जिसमे भोपाल के अनवर पठान, नदीम खान, सईद, हुजेर, अमीर के साथ तमाम अमन पसंद शैहरियों ने हिस्सा लेकर #पुलवामा में हुए 41 शहीदों को श्रद्धांजली दी और सरकार से मांग की इस कायराना आतंकवादी हमले के बदले जल्द से जल्द उन आतंकवादियों को सबक सिखया जाए और शहीद हुए सभी जवानो के घर वालो को एक करोड़ रुपया औऱ घायल हुए जवानो को 50 लाख का मुआवज़ा दिया जाए.