पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा सी आर पी एफ जवानों पर किये गए कायराना हमले में शहीद हुए 44 जवानों का गुस्सा पूरे देश मे है शुक्रवार को सुबह भोपाल के संत नगर में चंचल चौराहे पर भाजपा नेता राम बंसल के नेतृत्व में पाकिस्तान का झंडा जलाकर पुलवामा हमले का विरोध प्रदर्शन किया गया । इस दौरान राम बंसल ने कहा कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नही आ सकता। नापाक इरादों वाले पाक को करारा जवाब देने के लिए देश के हर युवा का खून खोल रहा है। पीठ पर हमला करने वाले पाकिस्तान की पूरा विश्व निंदा कर रहा है । श्री बंसल ने कहा कि शहीदों की शहादत व्यर्थ नही जाएगी। विरोध प्रदर्शन के दौरान मंडल अध्यक्ष चंदू भैया, सूरज यादव, बब्लू चावला, माखन राजपूत, नरेश वासवानी, जगदीश यादव, कमल विधानी, हरीश बिनवानी, लविन मनसुखानी, मनीष बागवानी, भगवत विश्वकर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे ।