नीमच। सरकारे तो बदल गई मगर हालात नहीं बदले जी हां जब भाजपा की सरकार थी तब भी प्रदेश के अस्पतालों की हालत बड़ी दायनी थी और आज भी अस्पताल आईसीयू ( HOSPITAL ICU ) में ही है, इसी की मांग करता नीमच का जिला चिकित्सालय हैं। करोडो रूपए का ट्रामा सेंटर जहां जिलेभर के कोने-कोने से मरीज इलाज की उम्मीद लिए पहुंचते तो है मगर डॉक्टरों के नदारद रहने के चलते मायूस होकर कई बार घर लौट जाते हैं जिले में प्रभारी मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा का दो दिवसीय दौरा है साथ ही जिले की सभी तहसीलों में किसान सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं जिसके लिए डॉक्टरों की ड्यूटी अभी लगाई गई स्टाफ की कमी से जूझते डॉक्टरों को मेलो में ड्यूटी देने के चलते अस्पताल के चेंबर खाली पड़े हैं
मरीज इलाज के लिए इधर उधर भटक रहे हैं मगर उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है लोगों का आक्रोश है की घंटों इंतजार करने के बाद भी डॉ नदारद ही मिले मामले पर जिम्मेदारों का कहना है कि कुछ डॉक्टरों की ड्यूटी विकलांग तो कुछ आयुष्मान भारत योजना के लिए लगाए गए शिविर में लगी है
साथी ही कुछ सही होने की दलील देते हुए सभी स्टाफ मौजूद होने की बात कर रहे हैं जबकि इसके उलट तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि चेंबर के बाहर मरीजों की लंबी कतार हैं मगर डॉ कहीं नहीं दिखा रहे हैं खाली कुर्सी और मेज चेंबर की शोभा बढ़ा रहे हैं।