BHOPAL: म. प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर के नायगांव स्थित ट्रेनिंग सेंटर केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का दर्जा दिलाने और इसे केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण, विद्युत मंत्रालय भारत सरकार से ग्रेड-1 स्तर की मान्यता दिलाने में प्रशिक्षको का विशेष योगदान रहा। अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार फेडरेशन द्वारा 1 फरवरी को करनाल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में संस्थान के दो प्रशिक्षकों डॉ.अशोक तिवारी उपमहाप्रबंधक तथा दुर्गा झारिया उपप्रबंधक को इस उपलब्धि के लिए एशियन एक्सीलेंस अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कार्य करने वाले शिक्षाविदों , चिकित्सकों एवं समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बॉलीवुड के अभिनेता अवतार गिल एवं पूर्व मिस इंडिया सिमरन आहूजा एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि नयागांव स्थित केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान म प्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर का शीर्ष ट्रेनिंग सेंटर है। आई एस ओ 9000-2015 प्रमाणित इस संस्थान में कंपनी के सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, प्रोग्रामर, अकॉउंट ऑफिसर, लाइन कर्मचारियों, परीक्षण सहायको एवं कार्यालय सहायकों को सतत प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त देश के विभिन्न शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों जैसे आई आई टी , आई आई एम आदि के छात्र यहाँ पर प्रशिक्षण लेने आते हैं।
संस्थान द्वारा अन्य विभागों जैसे रेलवे, नगर निगम, ए के वी एन, एम बी पावर, लैंको आदि के तकनीशियन व इंजीनियरो को भी प्रशिक्षित किया जाता है। संस्थान के प्रशिक्षकों को एशियन एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जाना कंपनी के लिए गौरव का विषय है।