रेलवे स्टेशन मार्ग पर आये दिन लगता है जाम, आमजन परेशान ! | MP NEWS

नीमच / कमलेश सारड़ा नीमच कृषि उपज मंडी के मुख्य गेट पर वाहनों से लगने वाला जाम बना मरीज, रेलयात्री, और क्षेत्रवासियों के लिए परेशानी। दरअसल नीमच कृषि उपज मंडी शहर के बीचो बीच स्थित है ऐसे में यहां के मुख्य गेट के सामने आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती हैं एग्जाम में लोगों को आए दिन घंटो परेशान होना पड़ता है। हालात यह हो जाते हैं कि एंबुलेंस जैसे वाहनों में फंसे मरीजों के जान पर बन आती हैं वहीं दूसरी ओर इसी मार्ग से वाहन रेलवे स्टेशन भी जाते हैं 

जाम के कारण कई बार यात्री अपनी ट्रेन तक नहीं पकड़ पाते उधर क्षेत्रवासी भी इस जाम से इतने परेशान हैं शोर शराबे के साथ ही वाहनों से होने वाले प्रदुषण से गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है जाम के चलते वाहनों में नुकसान के साथ-साथ कई बार विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती हैं हालांकि मंडी प्रशासन इस बात से अवगत है जाम के हालात ऐसे बन जाते हैं कि कई बार मंडी से उपज बाहर और अंदर आजा नहीं सकती ऐसे हालात में मंडी के सिक्योरिटी गार्ड व अन्य स्टाफ अपना महत्वपूर्ण कार्य छोड़ कर जाम को हटाने में लगा रहता है 

कई बार मंडी सचिव तक इस जाम को हटाने के लिए लोगों को समझाइश देते हुए मैदान में उतर जाते हैं मंडी सचिव भी मानते हैं कि आए दिन इस तरह जाम की स्थिति बनती हैं वह उन्हें वह उनके स्टाफ को इस से दो चार होना पड़ता है जबकि यह जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की है मगर यहां किसी भी तरह की ट्रैफिक व्यवस्था संभालने वाला कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं रहता है आज भी जाम की स्थिति इसी तरह थी स्वयं मंडी सचिव जाम को हटवा दे सड़क पर दिखाई दिए।