खजुराहो ! शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत जनभागीदारी/स्वशासी/ आउटर्सोस/स्ववित्तीय एवं अन्य मदों से कार्यरत कर्मचारियों ने अपनी नियमितीकरण की माँगों को लेकर आज दिनांक 26.02.2019 को जनभागीदारी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष बृजेश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन एवं नरेन्द्र रैकवार के नेतृत्व में नवीन महाविद्यालय, राजनगर के कर्मचारियों के साथ निज निवास खजुराहो पहुँचकर राजनगर विधानसभा क्षेत्र के यशस्वी विधायक श्री विक्रम सिंह नाती राजा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
नरेन्द्र रैकवार ने माननीय विधायक जी को बताया कि प्रदेश भर में 15-20 वर्षो से हम सभी कर्मचारी सेवा दे रहे हैं। बढ़ती महंगाई और न्यूनतम वेतन से भी कम वेतन में जीवन यापन करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। ज्ञापन में संघ द्वारा नियमितीकरण की अनार्थिक माँगो को पूरा करने पर तथा शासन पर किसी भी प्रकार का वित्तीय भार नहीं आने के संबंध में अवगत कराया।
लोकप्रिय विधायक विक्रम सिंह नाती राजा जी ने सकारात्मक उत्तर देते हुये कहा कि आपका निराकरण शीघ्र करवाया जाएगा। माननीय उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी जी को पत्र प्रेषित कर जल्द ही मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी को इस संबंध मे अवगत कराएँगे। इस अवसर पर शासकीय महाविद्यालयीन जनभागीदारी संघ की जिला इकाई से अरविन्द्र विश्वकर्मा अर्चना यादव, राजाराम सेन, प्रदीप कुमार, करण सिंह यादव, वनमाली कुशवाहा, जानकी प्रजापति, उमेश नामदेव, दिनेश रैकवार, अतुल गोरे, राजबहादुर सिंह, अभिनय दुबे, महेन्द्र नागर, अमन वाल्मीक, अशोक यादव, अरविन्द राजपूत, मोहन सेन, किशोर चढार सहित अन्य जनभागीदारी कर्मचारी उपस्थित रहे।