नौगांव। शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत जनभागीदारी/स्वशासी/ आउटर्सोस/स्ववित्तीय एवं अन्य मदों से कार्यरत कर्मचारियों ने अपनी नियमितीकरण की माँगों को लेकर आज दिनांक 25.02.2019 को जनभागीदारी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष बृजेश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन एवं जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव एवं महामंत्री अनुरूद्ध सिंह परिहार के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारियों के साथ शासकीय नवीन महाविद्यालय नौगांव में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम पधारे महारापुर विधानसभा क्षेत्र के ऊर्जावान विधायक श्री नीरज दीक्षित जी को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
जिला महामंत्री अनुरूद्ध सिंह परिहार ने माननीय विधायक जी को बताया कि प्रदेश भर में 15-20 वर्षों से हम सभी कर्मचारी सेवा दे रहे हैं। बढ़ती महंगाई और न्यूनतम वेतन से भी कम वेतन में जीवन यापन करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। ज्ञापन में संघ द्वारा नियमितीकरण की अनार्थिक माँगो को पूरा करने पर तथा शासन पर किसी भी प्रकार का वित्तीय भार नहीं आने संबंधी जानकारी के बारे में अवगत कराया।
महाराजपुर के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री नीरज दीक्षित जी ने सकारात्मक उत्तर देते हुये कहा कि आपका निराकरण शीघ्र करवाया जाएगा। माननीय उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी जी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को इस संबंध मे अवगत कराएंगे। इस अवसर पर शासकीय महाविद्यालयीन जनभागीदारी संघ की जिला इकाई से अरविन्द्र विश्वकर्मा अर्चना यादव, राजाराम सेन, प्रदीप कुमार, करण सिंह यादव, वनमाली कुशवाहा, जानकी प्रजापति, उमेश नामदेव, दिनेश रैकवार, अतुल गोरे, राजबहादुर सिंह, अभिनय दुबे, महेन्द्र नागर, अमन वाल्मीक, अशोक यादव, अरविन्द राजपूत, मोहन सेन, किशोर चढार सहित अन्य समस्त जनभागीदारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
नरेंद्र कुमार परमार
जिलाध्यक्ष, प्रदेश मीडिया प्रभारी
जन. कर्म.संघ मध्यप्रदेश