मंडला। गत रविवार को रपटाघाट मंडला में शासकीय सेवकों ने शोकसभा आयोजित करके, काश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए, देश के वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। नर्मदा जी और भारतमाता की पूजा की गई एवं प्रार्थना की गई कि शहीदों के रोते बिलखते परिजनों को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्राप्त हो सके।
शोकसभा को विभिन्न कर्मचारी संघों के पदाधिकारियों ने संबोधित किया। अपने उद्बोधनों में सभी ने कायराना और घृणित हमले की भर्त्सना की, निंदा की। साथ ही संकल्प लिया गया कि, जिले के सभी शासकीय सेवक आवश्यकता पड़ने पर सरकार और सेना के लिए तन, मन, धन सब कुछ अर्पण करने के लिए तैयार रहेंगे।
इस दौरान विभिन्न कर्मचारी संघों से संपत श्रीवास, राजकपूर पटेल, डी एन शुक्ला, राधेलाल नरेटी, डॉक्टर आर राम, बालसिंह ठाकुर, के डी दुबे, सतीश चंद्रौल, प्रदीप श्रीवास्तव, गिरीश मिश्रा, गणेश ज्योतिषी,अनिल चतुर्वेदी, धर्मेंद्र मिश्रा, घनश्याम ज्योतिषी, जी पी विश्वकर्मा, धरमसिंह धुरवे, दिनेश उपाध्याय, संतोष गुप्ता, बी एस सैयाम, कमलसिंह कुशराम, प्रफुल्ल पटेल, देवीचरण पटेल, प्रेमसिंह उइके आदि संघ पदाधिकारी उपस्थित रहे।