केसली-- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केसली में कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव की गरिमामय उपस्थिति में लोक हितकारी योजना आयुष्मान भारत निरामयम के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। कैबिनेट मंत्री ने गणेश पूजन के उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवनिर्मित कक्ष का लोकार्पण किया इसके उपरांत शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया। इसके पश्चात पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं वर्तमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के प्रतिनिधि डॉ एन के सैनी एवं खंड चिकित्सा अधिकारी सत्यम सोनी ने पुष्पगुच्छ देकर एवं माला पहनाकर मंत्री जी का स्वागत किया। तदोपरांत डॉ श्याम अग्रवाल डॉ चंद्र प्रकाश शर्मा डॉ मुकेश सेन सुदामा प्रसाद उपाध्याय रामसहाय दीक्षित अमित तोमर वेद प्रकाश राहुल स्थापक एवं अन्य चिकित्सा विभाग परिवार ने बारी बारी से मंत्री महोदय एवं आगंतुकों का फूल माला से स्वागत किया।