चावरपाठा/नरसिंहपुर। शिक्षकों का सम्मान विधायक और सरकार के एजेेंडे में सर्वोपरि है और शिक्ष विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को सदैव तत्पर रहते हुए शिक्षकों के हित में काम करने चाहिए यह बात शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चावरपाठा जिला नरसिंहपुर में तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा को मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम ज्ञापन शिक्षकों और अध्यापकों के साथ सौंपते समय कही गई। मांंग पत्र की प्रमुख मांगों में अध्यापको को नवीन आरएसएस केडर में नियुक्ति के बजाए पुराने शिक्षा विभाग के मूल पदों पर नियुक्ति दिनांक से लाभ देते हुए संविलियन किया जाए, प्रदेश के समस्त क्रमोन्नति प्राप्त शिक्षक संवर्ग को वेतनमान के अनुरूप पदनाम परिवर्तन किया जाए, अध्यापक संवर्ग को सामूहिक बीमा एवं पुरानी पेंशन योजना के दायरे में तत्काल लिया जाए, संपूर्ण प्रदेश में पदोन्नति पर अघोषित विराम को खत्म किया जाए, समस्त शैक्षणिक संवर्गों की अद्यतन वरिष्ठता सूची जारी करवाई जाए, नरसिंहपुर जिले में लंबे समय से जमे गैर संवेदनशील जिला शिक्षा अधिकारी को हटाया जाए,जिला स्तर पर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण हो, मॉनिटरिंग के दौरान एमडीएम परीक्षा बीएलओ कार्यों में बिना सुनवाई और पर्याप्त जांच के निलंबन जैसी एकपक्षीय कार्यवाही शिक्षकों के साथ न हो।
कार्यक्रम में सबसे पहले मध्य प्रदेश शिक्षक संघ नरसिंहपुर के द्वारा शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर नवनिर्वाचित विधायक संजय शर्मा का युवा कांग्रेसी नेता पंडित आशीष पालीवाल की उपस्थिति में जिला सचिव सत्य प्रकाश त्यागी और जिला उपाध्यक्ष श्रीभगवान उपाध्याय की मौजूदगी में अभिनंदन कर फूलमालाओं से स्वागत किया गया तदुपरांत मप्र शिक्षक संघ नरसिंहपुर जिला ईकाई का सीएम को संबोधित ज्ञापन पत्र जिला सहसचिव पीए खान ब्लॉक इकाई केविनोद श्रीवास्तव राजेश सेन देवराज पटेल प्राचार्य केके अग्रवाल राकेश भटेले तरवर साहू मनमोहन दुबे गणेश मेहरा अजय शर्मा राजेश पटेल राजेश जैन वीरेंद्र सेन इत्यादि की उपस्थिति में जिला स्तरीय समस्याओं के समाधान और छठवें वेतनमान के एरियर राशि के संकुल द्वारा भुगतान न करने के बात को विधायक महोदय की संज्ञान में लाया गया जिस पर उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी और विकास खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश देने की बात कही।
अध्यक्ष राजेश ठाकुर
अध्यक्ष राजेश ठाकुर