अशोकनगर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के समक्ष ईसागढ़ जनपद अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी जाटव,जिला पंचायत सदस्य घुमन आदिवासी श्री जितेंद्र यादव महुअन प्रतिनिधि जनपद पंचायत ईसागढ़, श्री विजय यादव (चीना) कोहरवास मंडी उपाध्यक्ष ईसागढ़, श्री भास्कर रघुवंशी पूर्व सरपंच बमनार, श्री मेहरबान सिंह लोधी, श्री मोहर सिंह जाटव जनपद अध्यक्ष पति ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की सभी ने श्री सिंधिया की कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस का हाथ थामा सभी नवीन सदस्यों ने बताया की भाजपा में रहते हुए हमें कभी सम्मान नही मिला भाजपा ने सिर्फ सत्ता में काबिज होने के लिए हमारा इस्तेमाल किया।
कांग्रेस में हर कार्यकर्ता का सम्मान किया जाता है एवं उसकी बात सुनी जाती है श्री सिंधिया अपने हर कार्यकर्ता को पहचानते है और अपने हर कार्यकर्ता के लिए हमेशा साथ खड़े रहते है भाजपा का सदस्य होते हुए भी हमने जब भी श्री सिंधिया से मदद मांगी तो उन्होंने खुले हाथो से हमारी मदद की और कभी भी फर्क नही किया श्री सिंधिया की इसी कार्यशैली से प्रभावित होकर हमने आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की