भोपाल। नरेला विधायक विश्वास सारंग ने पार्टी के अभियान मेरा परिवार भाजपा परिवार के अंतर्गत आज सबसे पहले निषात काॅलोनी स्थित कार्यालय पर पार्टी का झंडा लगाकर अभियान की शुरूआत की इसके उपरांत नरेला विधानसभा के तीनों मंडलों में कार्यकर्ताओं के घरों पर पार्टी का झंडा लगाया।
श्री सारंग ने सुभाष मंडल में वार्ड 69 में व स्टेषन मंडल में वार्ड 36 तथा करोंद मंडल के वार्ड 75 में कार्यकर्ताओं के घर-घर जाकर पार्टी का झंडा लगाकर पार्टी का अभियान मेरा परिवार भाजपा परिवार का नरेला विधानसभा में शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरे देष में पार्टी का जनजागरण अभियान है जो आज से शुरू हुआ है जो 2 मार्च तक चलेगा। इस अभियान में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के घर पर पार्टी का झंडा व स्टीकर लगाया जायेगा।