17 फरवरी को ‘गुफ्तगू’ की ओर से होने ‘दोहा दिवस समारोह’ में जो कवि, शायर या कवयित्री दोहा पाठ करेंगे, उन्हें ‘गुफ्तगू’ द्वारा सहभागिता प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। दोहा पाठ करने के लिए अपना नामांकन अवश्य करा लें। अपना नाम और शहर/जिले का नाम whatsaap नंबर 9889316790 पर भेजकर नामांकन कराएं। मुख्य अतिथि फिल्म स्टोरी राइटर संजय मासूम होंगे।
इस मौके पर डाॅ. राम लखन चौरसिया की पुस्तक ‘मेरी माला’ और ‘गुफ्तगू’ के दोहा विशेषांक का विमोचन किया जाएगा। कार्यक्रम इलाहाबाद के सिविल लाइंस स्थित साधना सदन, संत जोसेफ कालेज के सामने 17 फरवरी को दिन में 3ः30 बजे से होगा।