धार। आदिवासी छात्र संगठन (ACS) द्वारा धार जिला मुख्यालय पर बैकलॉग पदों पर भर्ती के लिए आदिवासी छात्र संगठन के युवाओं ने डिप्टी कलेक्टर महेश बड़ोले को मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री एवं महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया। जिसमें कहा गया कि वर्तमान में मध्यप्रदेश में सरकार ने वचन पत्र में कहा था कि शीघ्र बैकलाग पदों की भर्ती की जाएगी तो वह लोकसभा चुनाव से पहले ही बैकल़ॉग 1 लाख 4 हजार पद निकाले जाएं एवं भर्ती की जाए यह प्रक्रिया लोकसभा चुनाव से पहले ही होना चाहिए।
इस दौरान आदिवासी छात्र संगठन धार जिलाध्यक्ष मुकामसिंह अलावा, छात्राओं की संगठन मंत्री नेहा मरखोड़, कॉलेज के छात्र उपाध्यक्ष मड़िया बघेल, छात्र संगठन सचिव संजय अलावा, इंगेश मेहता जयस नारी शक्ति अंकिता अमलियार, सुबित्रा मकवाना ललिता मोरी, रामबाई मोरी, भूरी सोलांकी, हेमा सोलांकी, संतोष सोलंकी, मुकेश बघेल, राजू जमरा, दिलीप सोलंकी,राजेन्द्र डावर, बायसिह चौ़हान अनिल भुरीया, करण, भुरीया,निहालसिंह अजनार,संतोष, आदि सहित धार जिले के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जयस के संजयसिंह मण्डलोई ने दी।