भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह 9 फरवरी को दोपहर 12 बजे भोपाल से इटारसी पहुंचकर टाउन हाल बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। शाम 4 बजे इटारसी से होशंगाबाद, नसरूल्लागंज, खातेगांव होते हुए इंदौर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
श्री राकेश सिंह 10 फरवरी को दोपहर 1 बजे इंदौर से धार पहुंचकर मिलन महल गार्डन में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। शाम 4 बजे भाजपा कार्यालय पहुंचकर बैठक में भाग लेंगे। शाम 5 बजे धार से इंदौर रवाना होंगे। रात्रि 9.20 बजे इंदौर से दिल्ली पहुंचकर 11 फरवरी को दिल्ली में संसद सत्र में शामिल होंगे।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर 11 फरवरी को प्रदेश कार्यालय में
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ 11 फरवरी को प्रातः 11 बजे भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर में पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में मधुमेह का निःशुल्क शिविर का आयोजन करेगा। यह जानकारी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. लक्ष्य भारद्वाज ने दी। शिविर में सभी प्रकार की जांचे मुफ्त की जायेगी और मधुमेह की दवाई भी मुफ्त वितरित की जाएगी। निशुल्क शिविर में लिवर फंक्शन टेस्ट, किडनी फंक्शन टेस्ट, फास्टिंग ब्लड शुगर और लिपिड प्रोफाइल का टेस्ट किया जायेगा।
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने लोकसभा चुनाव की दृष्टि से संगठन द्वारा निर्धारित आगामी कार्यक्रम ‘‘संगठन संवाद’’ हेतु प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त किए है। श्री जीतू जिराती प्रभारी, श्री भगवानदास सबनानी एवं श्री राजपाल सिंह सिसौदिया को सह प्रभारी नियुक्त किया है।
राजेन्द्र पाण्डेय सह प्रभारी मनोनीत
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने रतलाम विधायक श्री राजेन्द्र पाण्डेय को देवास लोकसभा क्षेत्र का चुनाव सह प्रभारी मनोनीत किया है।
आशा सेंगर प्रभारी नियुक्त
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता ऐलकर ने लोकसभा चुनाव को लेकर मोर्चा की श्रीमती आशा सेंगर को भोपाल संसदीय क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया है।