भोपाल। भोपाल के पं. खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद चिकित्सालय में एक से 3 मार्च तक उदर रोगों से निदान के लिये नि:शुल्क शिविर लगाया जायेगा। विशेषज्ञों द्वारा शिविर में अपच आदि उदर रोगों का परीक्षण कर नि:शुल्क सलाह और दवाई दी जायेगी। शिविर प्रात: 8 बजे से शाम 5 बजे तक चिकित्सालय के रोग निदान विभाग में होगा। अधिक जानकारी के लिये चिकित्सालय के कक्ष क्रमांक 23 में या डॉ. दिनेश कुमार सुनहरे से मो. 8319636820 पर सम्पर्क किया जा सकता है।