NEEMUCH | अध्यापकों का संभाग स्तरीय शौर्य दिवस मनासा में संपन्न

नीमच। लगभग विगत वर्ष 1998 अपने अधिकारों के लिए संघर्ष हित मध्यप्रदेश के अध्यापक आज तक अपने अधिकारों से वंचित है ईस तारतम्य में विगत वर्ष 13 जनवरी 2018 को भोपाल जंबूरी मैदान में मध्य प्रदेश स्तरीय अध्यापकों का एक दर्द विदारक आयोजन वहां पर संपन्न हुआ था। जिसमें आजाद अध्यापक संघ की प्रांतीय अध्यक्ष शिल्पी शिवान सहित अन्य अध्यापकों द्वारा शासन के विरोध में अपने अधिकार न मिलने पर सामूहिक रूप से मुंडन करवाया था। उस दिवस से मध्यप्रदेश के अध्यापकों में काफी आक्रोष जागृत हुआ। 

वह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मंच के माध्यम से चेतावनी दी गई थी कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा हम लाखों अध्यापकों को विगत कई वर्षों से छला जा रहा है। और आज तक आप हमारी उचित मांगों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं अगर उचित समय में हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम मजबूर लोगो की आह एसी लगेगी की  आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता के विपक्ष में जाएंगे और देखिए आज 13 जनवरी 2019 है और विगत 1 माह पूर्व विधानसभा के चुनाव संपन्न हो चुके हैं जिसमें आज पूर्व मुख्यमंत्री सत्ता से बाहर है वह वर्तमान में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है व मुख्यमंत्री कमलनाथ है कांग्रेस द्वारा अपने वचन पत्र में मध्य प्रदेश के लाखों अध्यापकों के अधिकारों के संदर्भ में जल्द निराकरण की बात लिखी है। उसे मध्य प्रदेश सरकार वह मध्य प्रदेश के मुखिया ज्ञात रखते हुए अति शीघ्र हम अध्यापकों की मांग को पूरा करने हेतु प्रतिबंध रहे। आज 13 जनवरी 2019 को मध्य प्रदेश सहित उज्जैन संभाग स्तर पर मनासा विकासखंड में आजाद अध्यापक संघ ब्लॉक मनासा द्वारा शासकीय पशु चिकित्सालय परिसर मनासा में भव्यता पूर्वक शौर्य दिवस मनाया गया। जिसमें आजाद अध्यापक संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री विनोद राठौर व प्रांतीय सहसचिव प्रकाश पाटीदार आजाद वाहिनी  शकुंतला, पाटीदार विभा उपाध्याय, दिलीप तिवारी, दशरथ बैरागी, राकेश पाटीदार , कैलाश रावत, दीपक सोलंकी, कुशाल प्रजापति, रमेशवन गोस्वामी, लक्ष्मीनारायण बोरिवाल, मुकेश सिंघवा,ईश्वरसिंह चन्द्रावत, श्यामलाल लौहार, एम एस खन्ना, एन एस बामनिया, बिसनसिंह निंगवाल, राकेश रत्नावत, इंदरसिंह रावत, दशरथ लोहार, गोकुल वर्मा, नंदकिशोर टेलर, नंदकिशोर शर्मा राधेश्याम बैरागी,नागेश जोशी,राजकुमार सुरावत, विक्रमादित्य भट्ट, मुकेश गुप्ता , मानसिह चौहान  सहीत मनासा विकासखंड के अध्यापक साथियों उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत आजाद अध्यापक संघ के आइकॉन शहीद चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों द्वारा व अध्यापकों द्वारा विचार व्यक्त करते हुए प्रादेशिक स्तर पर बहनो द्वारा किये गए त्याग व मुंडन करवाने वाले साथियो के संघर्ष को याद करते हुए सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन समरथगिर गोस्वामी ने किया व आभार विभा उपाध्याय द्वारा माना गया।