छतरपुर। शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत जनभागीदारी /स्वशासी/ आउटर्सोस एवं अन्य मदों से कार्यरत कर्मचारियों ने अपनी नियमितीकरण की माॅगों को लेकर आज दिनांक 27.01.2019 को जनभागीदारी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष श्री ब्रजेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारियों के साथ सर्किट हाउस पहुचकर जिले के प्रथम दौरे पर आये प्रभारी मंत्री माननीय श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर को नियमितिकरण हेतु ज्ञापन सौपा।
माननीय प्रभारी मंत्री जी ने समस्त कर्मचारियों के साथ लगभग 10 मिनिट बात की एवं उन्होने आश्वासन दिया कि काॅग्रेस पार्टी के द्वारा चुनाव के समय जो वचन पत्र जारी किया गया था। उसका निःअक्षर पालन होगा। माननीय मंत्री महोदय ने कर्मचारियों की माँग को गंभीरता से लेते हुये प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री माननीय श्री जीतू पटवारी जी को ज्ञापन अग्रेषित करते हुये एक बार पुनः समस्त कर्मचारियों की माँगों को शीघ्र अतिशीघ्र पूरा किये जाने का आश्वासन दिया। समस्त कर्मचारियों ने माननीय मंत्री महोदय जी को मुक्तकंठ से प्रशंसा की एवं अपना अमूल्य समय देने के लिये सभी ने आभार व्यक्त किया।
जिला अध्यक्ष ने माननीय मंत्री जी को ज्ञापन के द्वारा अवगत कराया कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पिछले 10-15 सालों से कार्यरत समस्त महाविद्यालयो में कार्यरत जनभागीदारी एवं अन्य मदों से कर्मचारियोें की जानकारी आनलाइन एवं आफलाइन माघ्यम से एकत्रित की जाती रही, किन्तु आज दिनांक तक आदेश जारी नही किये गयें। जनभागीदारी कर्मचारी संघ कांग्रेस पार्टी के वचन पत्र से प्रेरित समस्त कर्मचारियों ने काॅग्रेस पार्टी को विजय श्री बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया । समस्त जनभागीदारी कर्मचारियों ने अब कांग्रेस सरकार से आस लगाई है।
शासकीय महाविवद्यालयीन जनभागीदारी संघ की जिला ईकाई में जिला अध्यक्ष ब्रजेश चतुर्वेदी, उमेश यादव , उमेश नामदेव, दिनेश रैकवार, अतुल गोरे, अनिरूद्व सिंह, अभिनय दुबे,राजबहादुर सिंह, राजेन्द्र कुशवाहा , मंयक श्रीवास, राकेश यादव ,दीलीप सेन , आलोक साहू, मुकेश कुमार चैरसिया, शंकरलाल चैरसिया,कृष्णकांत तिवारी,संतोष बाल्मीक,प्रसादी गौड,रामस्वरूप सेन,रवि विश्वकर्मा,अरविन्द्र राजपूत,मोहनलाल सेन, किशोर चाढ़ार, धर्मेन्द्र बाल्मीक, के साथ अनेक जनभागीदारी कर्मचारी उपस्थित रहे।