भोपाल। अतिथि शिक्षक कांग्रेस मप्र की महत्वपूर्ण बैठक स्टेट कोऑर्डिनेटर आशीष जैन के नेतृत्व में दिनांक 06-01-18 दिन रविवार को तुलसी नगर, भोपाल में आयोजित की गई है। अतिथि शिक्षक कांग्रेस मध्यप्रदेश इकाई के स्टेट कोऑर्डिनेटर आशीष जैन ने बताया कि समस्त प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व समस्त 52 जिला अध्यक्ष दिनांक 6 जनवरी को महत्वपूर्ण बैठक मे आवश्यक रुप से सम्मिलित रहेंगे। उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षकों का मुद्दा वचनपत्र में शामिल है।
कांग्रेस ने संकल्प लिया है कि वचनपत्र के एक-एक बिंदु को समय सीमा निर्धारित करके पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षको के सहयोग से मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनी है| इसलिये सभी अतिथि शिक्षकों को गुरूजी की तर्ज पर नियमित किए जाने की प्रक्रिया ३ माह के अंदर की जायेगी।