भोपाल। दुर्गा उत्सव समिति, न्यू मार्केट व्यापारी संघ द्वारा तैयार किए गए झांकी पंडाल में इस बार ऋषिकेष स्थित त्र्यंबकेश्वर मंदिर की प्रतिकृति बनाई गई है। झांकी का आकर्षण 12 फीट ऊंची व 37 फीट चौड़ी मां दुर्गा की प्रतिमा और लक्ष्मण झूला है, जिस पर चलकर श्रद्धालुओं को माता के दर्शन के लिए पहुंचना होता है। झूले के नीचे गंगा नदी बहती दिखाई गई है। करीब 20 लाख की लागत से बनी इस झांकी में स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। ग्रीन कारपेट बिछाने के साथ ही कई स्थानों पर डस्टबिन रखे गए हैं। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने गमले रखे गए हैं, वहीं स्वच्छता व सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।