SK SINGH (REWA) लो स्वा यां विभागीय शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे वर्ष भी विजेता बने

भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभागीय खेल एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय पुरूष शतरंज प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। प्रतियोगिता मे भोपाल, विदिशा, सीहोर, इन्दोर, सागर, सतना, रीवा के खिलाड़ियों(अधिकारी-कर्मचारियों) ने भाग लिया। 
श्री रहमत उल्ला खान(भोपाल) ने श्री भानू प्रताप(विदिशा)को हराया
श्री एस के सिंह(रीवा) ने गजेंद्र सिंह(भोपाल) को हराया
अंकों के आधार पर श्री एस के सिंह (रीवा) विभागीय शतरंज प्रतियोगिता के विजेता बने
श्री सिंह विगत दो वर्षों से विभागीय शतरंज प्रतियोगिता के विजेता है
द्वितीय स्थान के लिये श्री गजेंद्र सिंह एवं श्री रहमत उल्लाखान के बीच मैच हुआ
द्वितीय स्थान पर श्री रहमत उल्लाखान रहे।