देवास जिले में भौंरास को नई तहसील बनाया जाएगा। राजस्व विभाग द्वारा इस बावत् विगत 10 सितम्बर को सूचना जारी की गई है। इस संबंध में आपत्तियां और सुझाव मध्यप्रदेश राजपत्र में सूचना के प्रकाशन के दिनांक से 60 दिन के भीतर आमंत्रित की गई हैं। आपत्तियां और सुझाव प्रमुख सचिव राजस्व विभाग को लिखित रूप में प्रस्तुत किये जा सकते हैं। नव गठित तहसील भौंरासा में तहसील सोनकच्छ के 13 पटवारी हल्के क्रमांक 39 से 51 तक के 31 ग्राम तथा तहसील टोंकखुर्द के 5 पटवारी हल्के क्रमांक 28 से 38 तक के 9 ग्राम इस प्रकार कुल 18 पटवारी हल्के के 40 ग्राम सम्मिलित होंगे।