बांग्लादेश घुसपैठिए: अमित शाह पर दिग्विजय सिंह का हमला

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बयान जारी किया है 'मा अमित शाह जी यदि बंगला देशी घुसपैठिए दीमक के समान हैं तो आपकी सरकार क्या कर रही है? ४.५ साल में ४० लाख में से क्या एक भी बंगलादेशी घुसपेठिये को भारत से आप निकाल पाये हैं ? आपके गृह मंत्री जी तो बंगलादेश जा कर कह आये कि किसी को भी नहीं निकाला जायेगा। झूठ बोलना बंद करिए।'