भोपाल के शाहपुरा सी- सेक्टर कॉलोनी के सदस्यों ने गणेश जी को घर में ही एकत्रित होकर विसर्जित किया। निवासियों का कहना था की तालाब और नदियों में जीव जंतु को हानि पंहुचती है एवं यहाँ के निवासी स्वत्छ भारत अभियान को को भी ध्यान में रखते। गणेश विसर्जन को धूम धाम से मनाया।