मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी किया स्वीप गतिविधियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम | bhopal News

भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव-2018 के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने स्वीप गतिविधियों के उन्मुखीकरण और बेहतर क्रियान्वयन के लिए व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी किया है। तदानुसार 14 सितम्बर को प्रदेश के सभी जिला पंचायत पदाधिकारियों ओर स्वीप कॉर्डिनेटर का विशेष प्रशिक्षण प्रशासन अकादमी, भोपाल में आयोजित किया गया है।

प्रशासन अकादमी में 15 सितम्बर को 74 राजनैतिक दलों को निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया की जानकारी देने के लिये प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई है। दिव्यांगजनों के सुगम मतदान हेतु 20 सितम्बर को मतदान दलों एवं पुलिस विभाग की प्रशिक्षण कार्यशाला, होगी। सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर्स के लिये 25 सितम्बर को उन्मुखीकरण और प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जाएगी। दिव्यांगजनों के सुगम मतदान हेतु एनजीओ के लिये 26 सितम्बर को उन्मुखीकरण एवं कार्यशाला प्रशासन अकादमी में प्रात: 10 बजे से होगी।