DISPUTED STATEMENT OF VED PRAKASH SHARMA VICE PRESIDENT MP BJP | टिकट न मिले तो दिगंबर मत बनना, श्वेतांबर बन जाना: प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा

ग्वालियर। भाजपा प्रदेश के उपाध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा का एक आपत्तिजनक बयान सामने आया है। जैन समाज में इस पर आपत्ति दर्ज कराई जा रही है। दरअसल, शर्मा ने गुना में आयोजित विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में टिकट के दावेदारों से कहा कि यदि टिकट ना मिले तो दिगम्बर मत बन जाना, श्वेतांबर बन जाना। लोगों ने इसका अर्थ यह निकाला कि 'यदि टिकट ना मिले तो कपड़े मत उतारना बल्कि श्वेतांबर जैन संतों की तरह मुंह पर पट्टी बांधकर चुप हो जाना।' 

गुना में विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा ने मंगलवार को विस चुनाव के दावेदारों को समन्वय रखने की समझाइश देते हुए कहा कि जिन नेताओं को टिकट न मिले वे दिगंबर न बनकर श्वेतांबर बन जाएं। उन्होंने कहा कि वैसे तो नेताओं को टिकट मांगना ही नहीं चाहिए, क्योंकि पार्टी खुद ही मूल्यांकन करके सही व्यक्ति चुनती है। फिर भी अगर आपका मन है तो आप टिकट मांगें। आप चाहे जितने अनुष्ठान, दुर्गा पाठ कर लें, मुर्गा-बकरा कटवा लें या ताबीज पहन लें। अब अगर आपको टिकट न मिले तो बस यह याद रखना है कि हमें पार्टी के लिए ही काम करना है। हां मन खराब होगा, आपका भी और आपके फालोअर्स का भी। तो खुद को समझा लें कि टिकट न मिलने पर दिगंबर नहीं बनना है, श्वेतांबर बन जाना है।