गरीब मुस्लिम लडकियों का इज्तेमाई निकहा का प्रोग्राम | bhopal

भोपाल। 30 सितम्बर 2018 को ग़रीब मुस्लिम लडकियों का इज्तेमाई निकहा का प्रोग्राम जेनिथ सोसाइटी और सलेहा न्यूज़ के ज़ेरे एहतेमाम् रखा गया हे ये प्रोग्राम इक़बाल मैदान में होगा इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए 15 सितम्बर की आखरी तरीक़ राखी गयी है। आप सभी से गुज़ारिश है कि आपके आसपास कोई ऐसी फेमिली जिसकी की लड़की की शादी हो रही हो तो उसका मुख्य मंत्री निकहा योजना से हो रहे प्रोग्राम में शामिल करवा दें ताकि उसको 25 हज़ार की मदद मिल सके, आपकी ये कोशिश किसी की मदद कर सकती है। इज्तेमाई शादी में शामिल होने एवं फार्म लेनें और भरवाने के लिए सलेहा न्यूज़ के ऑफिस: को ओपरेटिव बैंक की बिल्डिंग मोती मस्जिद पानी की टंकी के पास सुल्तानिआ रोड भोपाल में, 1 बजे से 6 बजे शाम तक राब्ता कायम कर सकते हैं। ज़ियादा मालूमात के लिए ज़ाहिद खान मोबाइल no .9893067184, अकबर खान 9893846743 से राब्ता कायम कर सकते है।