BHOPAL: शनिवार दोपहर महाराणा प्रताप नगर जोन-2 स्थित टेस्ट अॉफ इंडिया रेस्टोरेंट में आग लग गई। लंच के समय रेस्टोरेंट में काफी लोग मौजूद थे। किसी के हाताहत होने की सूचना नहीं हैं। बताया जा रहा है कि आग रेस्टोरेंट के बेसमेंट लगी और धुंआ ऊपर आते ही रेस्टोरेंट में भगदड़ मच गई। संभावना जताई जा रही है कि सभी लोग बाहर निकल चुके हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आग शार्ट सर्किट या सिलेंडर फटने की वजह से लगी है। दमकल की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आग की खबर लगते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। जनहानि की सूचना नहीं है मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है।