MUMBAI: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग की दौरान कंपनी ने JioPhone 2 लॉन्च कर दिया है. यह JioPhone का अगला वेरिएंट है. इस दौरान कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दावा किया है कि देश में जियोफोन के 25 मिलियन यूजर्स हैं. JioPhone 2 में नए फीचर्स दिए गए हैं. इसमें QWERTY कीपैड के साथ 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई है. इसकी बैटरी 2,000mAh की है. इस फोन की कीमत 2,999 रुपये है और यह 15 अगस्त से मिलेगा. हालांकि इसकी इफेक्टिव प्राइस 501 रुपये ही है.
इस फोन ब्लैकबेरी फोन की तरह ही चार नेविगेशन की दी गई हैं. इसमें दो सिम कार्ड लगा सकते हैं. यह फोन KaiOS पर चलता है और मेमोरी वेरिंट की बात करें तो इसमें 512MB रैम के साथ 4GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है जिसके जरिए 128GB तक मेमोरी बढ़ाई जा सकती है.
इस नए जियो फोन में वॉट्सऐप, फेसबुक और यूट्यूब सहित गूगल के ऐप्स काम करेंगे. हालांकि अब पुराने जियो फोन में भी वॉट्सऐप, यूट्यूब और फेसबुक का सपोर्ट मिलेगा.