PHE: रहमत उल्ला खान विभागीय पुरुष एकल कैरम प्रतियोगिता के विजेता बने

भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभागीय खेल एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित विभागीय पुरुष एकल कैरम प्रतियोगिता का आज खेल समिति के कार्यालय दोपहर 2 बजे से कैरम सेमीफाइनल के मैच हुए पहला सेमीफाइनल मैच रहमत उल्ला खान और संजय सपकाले के बीच हुआ रहमत उल्ला खान ने संजय को 25-05,25-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश करा
दूसरे सेमीफाइनल में मो शाहमीम ने राजेश करेल को 25-14,25-04 से हराकर फाइनल में प्रवेश करा। फाइनल मैच में रहमत उल्ला खान ने मो  शाहमीम को 19-06,25-0 से हराकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभागीय पुरुष एकल कैरम प्रतियोगिता के विजेता बने 
फाइनल मैच में श्री सुधीर जैन एवं गजेंद्र सिंह मुख्य अम्पायर रहे 
कल से युगल कैरम प्रतियोगिताएं शुरू होगी
समस्त प्रतियोगिताओं के पुरूस्कार वितरण अक्टूबर में क्रिकेट प्रतियोगिता के उपरांत जल भवन में पुरूस्कार वितरण समारोह में दिए जाएंगे
शोऐब सिद्धीकी
सचिव
9893093824