भोपाल। आज दिनांक 05/07/2018 को जल भवन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता श्री के के सोनगरया ने विभागीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को किट वितरित की किट में टी शर्ट, लोवर, ओर केप थी इस अवसर समिति के अध्यक्ष श्री आर बी राय, उपाध्यक्ष श्री अनुराग श्रीवास्तव, सचिव श्री ए शोएब सिद्धीकी, सांस्कृतिक सचिव श्री मुकेश खरे एवं बङी संख्या में प्रदेश भर से अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे विभागीय खेल प्रतियोगिताएं 9 जूलाई से शुरू होगी।
9 जूलाई से 15 जूलाई तक पुरुष केरम प्रतियोगिता
16 जूलाई से 18 जूलाई तक शतरंज,
19 जूलाई से 21 जूलाई तक महिला केरम,
22 जूलाई से 23 जूलाई महिला शतरंज होगी
अगस्त 18 में बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस,
12 अक्टूबर 18 से 22 अक्टूबर 18 तक क्रिकेट प्रतियोगिता होगी।