भोपाल। विभागीय कैरम प्रतियोगिता के फाइनल मैच से पहले म प्र शासकीय वाहन चालक, यांत्रिक कर्मचारी संघ के भोपाल संभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग के विभागीय अध्यक्ष श्री मोहम्मद जफर एवं पदाधिकारियों द्वारा श्री शोऐब सिद्धीकी सचिव,लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभागीय खेल एवं सांस्कृतिक का सम्मान एवं स्वागत किया वाहन चालक संघ विगत कई वर्षों से खेल समिति के पदाधिकारियों का सम्मान एवं स्वागत करता आ रहा है हम समिति की तरफ से वाहन चालक के अध्यक्ष, भोपालसंभाग, विभागीयअध्यक्ष श्री मोहम्मद जफर धन्यवाद देते हैं और उम्मीद करते हैं कि आगामी वर्षों में भी ऐसा ही प्यार रखेंगे।
दूसरे सेमीफाइनल में मोहम्मद शाहमीम-हयात सिंह ने आसीफ हुसैन-मुज्जमिल हुसैन को 25-2,24-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया
फाइनल मैच में मोहम्मद परवेज़-रहमत उल्ला खान ने मोहम्मद शाहमीम-हयात सिंह को 25-10,25-5 से हराकर विभागीय युगल कैरम का खिताब जीता
मुख्य अम्पायर श्री सुधीर जैन, शहरयार खान स्कोरर श्री गजेन्द्र सिंह चोधरी थे
गुरुवार 26/07/2018 से विभागीय महिला केरम प्रतियोगिता शुरू होगी