INDORE: नगर निगम ने शहरी विकास की गतिविधियों में नागरिकों की आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 28 जून को 170 करोड़ रुपए के बॉन्ड जारी किए थे। इंदौर नगर निगम द्वारा जारी किए गए बॉन्ड की लिस्टिंग सेरेमनी गुरुवार सुबह मुंबई में हुई। सीएम शिवराज सिंह चौहान और महापौर मालिनी गौड़ ने स्टॉक एक्सचेंज में घंटा बजाकर बॉन्ड के लिस्टिंग की घोषणा की। इसी के साथ इंदौर एनएसई में बाॅन्ड जारी करने वाला देश का पहला शहर बन गया है। इससे पहले नई दिल्ली और हैदराबाद बीएसई के माध्यम से बाॅन्ड जारी कर चुके हैं।