भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभागीय खेल एवं सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में खेली जा रही प्रदेश स्तरीय पुरूष एकल केरम प्रतियोगिता के दूसरे दिन के खेल में रहमत उल्ला खां ने मुज्जमिल हुसैन को 25-02,25-04, से गजेंद्र सिंह ने रईस खान को 25-3,17-07, नासिर खान ने मो परवेज़ को 22-15, 25-08, उबेद ने राजू कनोजिया को 25-05, 19-06, दिनेश शिवहरे ने जावेद खां 25-01,25-0, शोऐब दुर्रानी ने इरफान खान को 25-01,13-01,मो शाहमीम ने हयात सिंह को 23-06, 25-0, उबेद खां मुज्जमिल हुसैन को 23-03,16-15, नासिर उद्दीन ने मो सलीम को 16-08,25-0, से कलीम खां ने दिनेश शिवहरे को 25-13,25-10, से रहमत उल्ला खान ने आसिफ़ हुसैन को 25-0, 25-0 से हराया।