KOLAR की प्रतिभाओ का पहली बार कोलार में होगा सम्मान: मालवीय

भोपाल। कोलार क्षेत्र की उन प्रतिभाओ का जिन्होने वर्ष 2017-18 के परीक्षा परिणामो में कक्षा दसवीं तथा बारहवीं में 75℅ प्रतिशत अथवा अधिक अंक प्राप्त किये हो उन छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। कोलार निवासी प्रतिभाओ का कोलार में ही इस प्रकार का सम्मान समारोह पहली बार आयोजित किया जा रहा है यह जानकारी कोलार संस्कार सामाजिक समिति के अध्यक्ष संजय मालवीय ने दी है 

श्री मालवीय ने बताया कि इस आयोजन से क्षेत्र के मेरिट में आये छात्र छात्राओं के अनुभव से आत्मबल में कमजोर विद्यार्थियों को लाभ मिल सकेगा श्री मालवीय ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जो इस श्रेणी में आते है वे अपनी मार्कसीट की फोटो कॉपी तथा उस पर सम्पर्क नंबर लिख कर रॉयल साड़ी सेंटर मानसरोवर स्कूल के पास बीमा कुंज कोलार रोड पर दिनांक 10 जुलाई तक 7489147900 पर सम्पर्क करके प्रातः 11 बजे से शाम 6 बजे तक जमा कर सकते है आयोजन के संबंध में कोलार में आज एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें श्याम सिंह मीना, संजय मालवीय, संजीव दुबे, दिनेश मीना, मनोज अम्बारे, प्रदीप पावर, आकाश मीना, गिरीश शर्मा सहित समिति के पदाधिकारी मौजूद थे।