कटनी। आज कटनी जिले कि बडवारा तहसील के ग्राम देवरीगुड़ा में उग्र ग्रामीणों ने संकरीगढ़, लौहरवारा , लदहर गनेशपुर से एकत्र होकर जमकर नारेबाजी कि मुख्यमंत्री मुर्दाबाद क्षेत्रीय विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाये साथ ही सरकार पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया ग्रामीणों का स्पष्ट कहना था कि विगत एक माह पूर्व ग्रा संकरीगढ़ में भी समस्त क्षेत्रवासियों ने एकत्र होकर इसी मार्ग में चक्काजाम किया था तहसीलदार कटनी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी बडबारा द्वारा कटनी सिंगरौली रेलखंड के दोनों ओर अगले एक हप्ते में मुर्मीकरण करने का आश्वसन दिया गया था किन्तु एक माह बीत जाने के बाद भी मुर्मीकरण का कार्य प्रशासन द्वारा नहीं कराया गया।
वस्तुतः स्थिति ये निर्मित है कि थोड़ी सी वर्षा हो जाने के बाद ही लोग रेल्वे लाईन पार करके क्षेत्र में आना जाना करते हैं जिसकी वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है किन्तु सरकार को किसी बात कि कोई चिन्ता नहीं है। वर्ष 2017 से ही लोकनिर्माण विभाग कटनी द्वारा ये बताया जा रहा हैं कि इस निर्मान एजेंसी के साथ करार हो गया उस निर्मान एजेंसी के साथ करार हो गया असल में आज तक कोई भी निर्मान एजेंसी सड़क निर्मान के नाम पर काम नहीं शुरू कि आज वर्षा ऋतु में क्षेत्र में इस्थिति भयावह हो गयी हैं सड़क कि दुर्दशा खराब हो जाने से यहां डायल 100 और रोगीवाहनी कि तक सुविधा नहीं पहुंच सकती है।