INDORE: जूस पीने गए इंजीनियरिंग छात्र की सोमवार शाम दुकान के सामने मौत हो गई। भंवरकुआं पुलिस के मुताबिक मृतक पृथ्वीराज (21) पिता मनोहर डाबर निवासी धार है। एएसआई सीएस चौहान के मुताबिक छात्र आईपीएस कॉलेज से इंजीनियरिंग (फाइनल ईयर) की पढ़ाई कर रहा था। वह रूम पार्टनर सत्यम के साथ इंद्रपुरी में किराए से रहता था। सोमवार शाम कॉलेज से लौटने के बाद 6 बजे भंवरकुआं स्थित जिम में कसरत करने गया था। वहां से लौटकर साथी विश्वजीत के साथ चौराहे पर रात 8 बजे जूस की दुकान पर गया था।
विश्वजीत ने बताया कि जूस का ऑर्डर देने के बाद दोनों बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान पृथ्वीराज बेहोश होकर गिर पड़ा। निजी अस्पताल में ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस और दोस्तों के मुताबिक मौत का कारण हार्ट अटैक लग रहा है।
पुलिस के मुताबिक पृथ्वी के पिता सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। छोटा भाई स्कूल में पढ़ता है। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। पीएम रिपोर्ट आने बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।