भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह व प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत जी की सहमति से पार्टी के ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री विजयपाल सिंह बना ने श्री कृष्णा दत्त मिश्रा (भोपाल) को प्रकोष्ठ में प्रदेश सह-संयोजक मनोनीत किया है। आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि श्री मिश्रा अपनी निष्ठा एवं लगन से प्रकोष्ठ के कार्यों को गति एवं ऊर्जा प्रदान करेंगे तथा भाजपा के जनाधार को बढ़ाने में सहयोग प्रदान करेंगे।