भोपाल। मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा के तैयारियों हेतु भोपला संभाग के प्रभारी एवं भोपाल महापौर श्री आलोक शर्मा ने रविवार को राजगढ़ जिले के नरसिंहपुर, सारंगपुर एवं कुरावर में यात्रा के मार्गों एवं सभा स्थलों का निरीक्षण किया एवं कार्यकर्ताओं की जो बैठकें ली। इस अवसर पर राजगढ़ के सांसद श्री रोडमल नागर, विधयक श्री कोटवार, पूर्व विधायक श्री मोहन शर्मा, श्री हजारी लाल मालवीय, श्री गौतम खेडवाल के अलावा श्री सत्यार्थ प्रकाश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
जनआशीर्वाद यात्रा के भोपाल संभाग के प्रभारी एवं भोपाल के महापौर श्री आलोक शर्मा ने राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़, कुरावर, सारंगपुर में सभा स्थलों का निरीक्षण किया और जन आशीर्वाद यात्रा के मार्गों का भी अवलोकन किया। श्री आलोक शर्मा ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारियों में सभी कार्यकर्ताओं को प्राण-प्रण से लगना है यह यात्रा उत्साह व उमंग के साथ प्रेरणा भी देगी हमें भाजपा का परचम फिर से यहां लहराना है। उन्होंने कहा कि नरसिंहगढ़, सारंगपुर आदि क्षेत्रों को जन आशीर्वाद यात्रा के स्वागत के लिए दुल्हन की तरह सजाए। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि हम अपने क्षेत्र को दुल्हन की तरह सजाकर जन आशीर्वाद यात्रा एवं जन नायक का स्वागत करेंगे। उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी श्री राजेन्द्र गुप्ता ने दी।