भोपाल। मप्र कांग्रेस की इलेक्शन प्लानिंग एवं स्ट्रेटेजी कमेटी के सदस्य इंजी. प्रवीण सक्सेना के नेतृत्व में गुरूवार को जवाहर चौक स्थित हनुमान मंदिर से सुबह 11:00 बजे से दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में फैली अव्यवस्थाओं, कुशासन व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ क्षोभ यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा की रणनीति और चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए कमला नगर थाने के समीप हल्बा समाज भवन में दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं की मीटिंग भी आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रिय मंत्री, सुरेश पचौरी, दिल्ली से आए पर्यवेक्षक रहीम सोरा जिला अध्यक्ष कैलाश, मिश्रा पीसी शर्मा मप्र कांग्रेस की इलेक्शन प्लानिंग एवं स्ट्रेटेजी कमेटी के सदस्य इंजी. प्रवीण सक्सेना सहित विधानसभा क्षेत्र के सभी पार्षद ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता,क्षेत्र की जनता उपस्थित थी। श्री सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी ये यात्रा सरकार के कुशासन व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ है। दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में जनता की उपेक्षा, बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने में लापरवाही, क्षेत्र में फैली अव्यवस्थाओं के चलते लोगों में अक्रोश बढ़ता जा रहा है। प्रदेश सरकार के मंत्री इस क्षेत्र के लगातार 15 साल से विधायक होते हुए ऐसा रूख दुर्भाग्यपूर्ण है। 15 वर्षों से उनकी सरकार है, इसके बावजूद इतनी समस्याओं का होना उनकी नाकामी को दर्शाता है।
इस यात्रा में हम एक घड़ा लेकर संपूर्ण दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच जाऐंगे, जिसमें लोग क्षेत्र की समस्याओं, झूठे आश्वासनों, सरकारी व्यवस्थाओं मे बदहाली, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, बदहाल स्वास्थ्य सुविधाएं आदि क्षेत्र की अन्य समस्याओं के बारे में उनके विचार और शिकायतें लिखकर उसमें डालेंगे।
उन्होंने बताया कि यात्रा के पहले दिन यात्रा जवाहार चौक हुनुमान मंदिर मार्केट, जवाहर चौक मार्केट, काटजू हॉस्पिटल, रंग महल मार्केट, न्यू मार्केट, रोशनपुरा मार्केट, पत्रकार भ्वन, मालवीय नगर मार्केट, टीन शेड मार्केट, सेकेंड स्टॉप मार्केट, थर्ड स्टॉप मार्केट, पांच नंबर मार्केट, 6 नंबर मार्केट होते हुए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचेगी।