
श्री सिंधिया दूसरे दिन 9 जुलाई को सतारिया, कोलारस, किलवानी, खटोरा, वायंगा, मार-की-माउ, सेंधुवा जायेंगे, वहां पर भी विभिन्न शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रमों में भाग लेकर रात्रि विश्राम शिवपुरी में ही करेंगे। श्री सिंधिया 10 जुलाई को नहोरीकला, खयावदकला, कोटा में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम को ओरछा पहुंचकर रामलला मंदिर में आरती में शामिल होंगे और रात्रि विश्राम खजुराहों में करेंगे।