भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजपाल सिंह सिसौदिया ने कहा कि प्रदेश के पेंशनभोगियों की बहुप्रतीक्षित मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करके जीवन की संध्या में प्रतिकूलताओं से जूझ रहे वरिष्ठजन की मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने मुराद पूरी कर उनके मर्म का स्पर्श किया है। श्री शिवराजसिंह चौहान पेंशन भोगियों की कसौटी पर खरे उतरे है। पेंशन में14 प्रतिशत का फायदा सुनिश्चित कर दिया है।
उन्होंने कहा कि पेंशनर्स हेल्थ स्कीम बनाई जायेगी और विशेष उपचार के लिए पेंशन भोगियों के लिए निजी अस्पतालों में भी प्रवेश दिया जा सकेगा। कांग्रेस की सरकार ने कभी पेशनरों के साथ न्याय नहीं किया। भाजपा सरकार ने हमेशा उनका ध्यान रखा है।