जबलपुर। मप्र यूनाइटेड फोरम की बैठक शक्तिभवन में हुई। जिसमें संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग की गई। बैठक में 26 मई को प्रस्तावित प्रदेशव्यापी रैली के संबंध में भी चर्चा की गई। इस दौरान प्रचार प्रसार सामग्री का अवलोकन किया। फोरम के प्रांतीय संयोजक वीकेएस परिहार, संजय भागवतकर, दुर्गेश परासर, सुबोध बाजपेयी, अर्जुन यादव मौजूद रहे।