BHOPAL: भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने कहा कि रमजान के पुनीत मौके पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर घाटी में सैन्य अभियान पर रोक लगाकर सच्चे अर्थो में जम्हूरियत, इंसानियत और कश्मीरियत का सम्मान किया है।
उन्होंने कहा कि दहशतगर्द किसी सम्प्रदाय का नहीं होता है। सैन्य अभियान पर रोक के दरम्यान यदि आतंकवादी भोले भाले इंसान को निशाना बनाता है अथवा सुरक्षा की दृष्टि से क्षति पहुंचाते है, तो अवाम को भी इसके खिलाफ आवाज उठाना पडेगी। दरअसल श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने तमाम प्रतिकूलताओं के बावजूद कौम के हित में बड़ा फैसला लिया है और जोखिम उठाया है।
ऐसे में उन तथा कथित मानवाधिकार के झंडा बरदारों का भी फर्ज बनता है कि वे मोदी सरकार के इस अमन शांतिपूर्ण अभियान के समर्थन में जनमानस तैयार करें और सैन्य अभियान पर रोक के दौरान आतंकवादियों को आक्रामकता के साथ आगे बढ़ने का अवसर मुहैया न होने दें। अभियान का निरादर करने वालों को सबक सिखाए।